धुआं फैलने से वन क्षेत्र के पास के ग्रामीणों को हो रही सांस संबंधी परेशानी
थत्यूड़।भीषण गर्मी में जंगलों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बात दे की टिहरी जिले के कफुल्टा,अग्यरना गांव के ऊपर पागरी नामक तोक के जंगलों में आग से हजारों पेड़-पौधे पक्षी आग में स्वाह हो चुके हैं। वन क्षेत्र के पास के गांवों में धुआं फैलने से लोगों को सांस संबंधी परेशानी हो रही है। जौनपुर विकासखंड के जौनपुर रेंज के अंतर्गत कफुल्टा अग्यारना के पागरी नामक तोक में 28 मई को देर शाय जंगल में आग लगने से करीब 4 हेक्टेयर वन संपदा जल कर आग के भेंट चढ़ गई जिसमे जौनपुर रेंज के रेंजर
अधिकारी मनमोहन बिष्ट के नेतृत्व में वन कर्मियों एवं ग्रामीणों के सहयोग से देर रात्रि 3:00 बजे तक आग बुझाने में लगे रहे लेकिन अभी भी जगह-जगह आग धधक रही है और वन कर्मी एवं ग्रामीण आग बुझाने में कठिन परिश्रम कर रहे हैं क्षेत्र के कई जगहों में आग लगने की सूचनाएं लगातार प्राप्त हो रही है जिसमें ग्रामीणों के सहयोग से आग में काबू पाया जा रहा है।