गंगा पर्यावरण सुरक्षा समिति द्वारा उत्तराखण्ड की प्रथम लोको पायलट अंजलि शाह को किया सम्मानित
ऋषिकेश । ढालवाला मुनि की रेती गंगा पर्यावरण सुरक्षा समिति द्वारा उत्तराखण्ड की प्रथम लोको पायलट अंजलि शाह को सम्मानित किया गया।विषम परिस्थितियों एवं सरकारी शिक्षण संस्थान मैं अध्ययन करने के बाद अंजलि शाह का उत्तराखण्ड के प्रथम लोको पायलट के रूप मे चयन हुआ तथा वर्तमान मे वह हरिद्वार से बाड़मेर राजस्थान तक ट्रेन लोको पायलट के रूप मे संचालित करती है।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दिनेश
डबराल ने बताया कि यह उत्तराखण्ड के बालिकाओं के लिए एक उदाहरण है तथा सभी बालिकाओं को अंजलि शाह से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर अंजलि के पिता बलबीर शाह ,माता बबली शाह, बबली जोशी, मधु चौहान,सुनीता चौहान,टीकाराम पुरर्वाल,पूनम चौहान,देवेश उनियाल, धनीराम बिंजोला,गोपाल चौहान रविशास्त्री,हरिश्वरूप उनियाल,सतेंद्र चौहान,अभिषेक शर्मा,डॉ0 सुनील दत्त थपलियाल आदि उपस्थित थे।