उत्तराखंड

उत्तराखंड की प्रथम लोको पायलट को किया सम्मानित

संवाददाता- भगवान सिंह 

गंगा पर्यावरण सुरक्षा समिति द्वारा  उत्तराखण्ड की प्रथम लोको पायलट अंजलि शाह को किया सम्मानित

WhatsApp%2BImage%2B2019 06 01%2Bat%2B2.09.00%2BPM

  ऋषिकेश । ढालवाला मुनि की रेती गंगा पर्यावरण सुरक्षा समिति द्वारा  उत्तराखण्ड की प्रथम लोको पायलट अंजलि शाह को सम्मानित किया गया।विषम परिस्थितियों एवं सरकारी शिक्षण संस्थान मैं अध्ययन करने के बाद अंजलि शाह का उत्तराखण्ड के प्रथम लोको पायलट के रूप मे चयन हुआ तथा वर्तमान मे वह हरिद्वार से  बाड़मेर राजस्थान तक ट्रेन लोको पायलट के रूप मे संचालित करती है।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दिनेश

WhatsApp%2BImage%2B2019 06 01%2Bat%2B2.08.58%2BPM

डबराल ने बताया कि यह उत्तराखण्ड के बालिकाओं के लिए एक उदाहरण है तथा सभी बालिकाओं को अंजलि शाह से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर अंजलि के पिता बलबीर शाह ,माता बबली शाह, बबली जोशी, मधु चौहान,सुनीता चौहान,टीकाराम पुरर्वाल,पूनम चौहान,देवेश उनियाल, धनीराम बिंजोला,गोपाल चौहान रविशास्त्री,हरिश्वरूप उनियाल,सतेंद्र चौहान,अभिषेक शर्मा,डॉ0 सुनील दत्त थपलियाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!