गाँवों में साफ-सफाई को लेकर आई जागरूकता
थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मोलधार में ग्राम प्रधान कृष्णा देवी के नेतृत्व में गांव में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें गांव के रास्तों में व पेयजल टैंक की सफाई की गई साथ में ग्रामीणों को वनों को आग से बचाने हेतु जागरूक किया गया ग्रामीण व छात्र-छात्राओं ने शपथ ली है कि समस्त ग्रामीणों को स्वच्छता व जंगलों को आग से बचाने में सहयोग करेंगे ग्राम प्रधान कृष्णा देवी ने कहा कि सफाई के बिना निरोग नहीं रहा जा सकता है। सभी लोगों को चाहिए कि अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें। इससे बीमारियां दूर रहेंगी और हमें अपने घर तथा पास-पड़ोस की स्वच्छता पर सतर्क निगाह रखनी पड़ेगी। तभी स्वच्छता अभियान सफल होगा। और हम सभी लोग सचेत रहें तो गांव को स्वच्छ रखा जा सकता है। इसलिए साफ सफाई में कभी भी लापरवाही न करें। टीम का नेतृत्व छात्र रोहित रावत ने किया इस अवसर पर वन बीट अधिकारी सुरेंद्र गौड़ व महिपाल रावत एवं समस्त ग्रामीणों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।