उत्तराखंड ताज़ाउत्तराखंड पुलिस

मसूरी@ बस अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर गिरी ,कंडक्टर और चालक गंभीर रूप से घायल

%E0%A4%AE%E0%A4%B8%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A5%80@%20%E0%A4%AC%E0%A4%B8%20%E0%A4%85%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%95%E0%A4%B0%20%E0%A4%8F%E0%A4%95%20%E0%A4%B8%E0%A5%9C%E0%A4%95%20%E0%A4%B8%E0%A5%87%20%E0%A4%A6%E0%A5%82%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%E0%A4%B8%E0%A5%9C%E0%A4%95%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%97%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A5%80%20,%E0%A4%95%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%B0%20%E0%A4%94%E0%A4%B0%20%E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%95%20%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%AD%E0%A5%80%E0%A4%B0%20%E0%A4%B0%E0%A5%82%E0%A4%AA%20%E0%A4%B8%E0%A5%87%20%E0%A4%98%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B2
👉लगातार मसूरी में हो रहे बस हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।

👉बस कि अचानक ब्रेक फेल हो गए और बस सडक किनारे पैराफिट तोडकर  एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी

मसूरी देहरादून मार्ग लाइब्रेरी आइटीबीपी गेट के पास एक बस अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी जिसमें सवार एक कंडक्टर और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल और फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बस से निकालकर मसूरी पुलिस के वाहन से उप जिला चिकित्सालय भेजा गया व बस के गिरने से मसूरी में अफरा-तफरी मच गई। लगातार मसूरी में हो रहे बस हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।
लोगों का कहना है कि सड़क किनारे क्रॉस बैरियर ना होने के कारण हादसे हो रहे हैं वहीं कई बसों के फिटनेस की भी जांच नहीं की जा रही है आरटीओ द्वारा भ्रष्टाचार को अंजाम देकर खराब बसों को फिटनेस रिपोर्ट दी जा रही है जिससे मसूरी और अन्य पहाडी क्षेत्रो में बस हादसे हो रहे है।  मसूरी पुलिस द्वारा दोनों घायलों को उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है चश्मदीद लोगों ने बताया कि बस चालक द्वारा घटनास्थल से थोड़ी दूर पर  सवारियों को उतार कर वापस पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था  कि बस कि अचानक ब्रेक फेल हो गए और बस सडक किनारे पैराफिट तोडकर  एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी।
मसूरी शहर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है वही बस संख्या यूके 14 पीए 9099 के ब्रेक फेल होने से यह पूरा हादसा पेश आया है उन्होंने कहा कि बस ऋषिकेश से सवारियां लेकर मसूरी आई थी और सवारियों को घटनास्थल से कुछ दूरी पर उतारकर  वापस मसूरी पेट्रोल पंप के पास बस को खड़ी करने जा रहा था कि अचानक आईटीबीपी गेट के पास बस के ब्रेक फेल हो गए और बस अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी उन्होंने बताया कि बस में दो व्यक्ति चालक अहमद अली पुत्र हबीब अली निवासी जमनपुर सेलाकुई  जिला देहरादून उम्र 65 वर्ष व उसका पुत्र आसिफ अली पुत्र अहमद अली निवासी उम्र 27 घायल हुए। चिकित्सकों द्वारा चालक का प्राथमिक इलाज कर चालक की हालत चिंताजनक होने पर हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।  किया। उन्होंने बताया की 108 एंबुलेंस समय से न पहुंचने पर बस हादसे में घायल हुए  चालक और चालक के बेटे को मसूरी पुलिस की गाड़ी से उप जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!