Blog

विदेश मंत्री का दावा, पिछले पांच साल में विश्व भर में बढ़ा है भारत का कद

SSS
नई दिल्ली I विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत में ज्यादातर लोगों ने माना कि पिछले पांच साल में विश्व में भारत का कद बढ़ा है। दिल्ली में एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि सरकार ने भारत में बदलाव की उम्मीद को जीवित रखा है और शायद इसे मजबूत ही भी किया है।

अधिकारी से नेता बनें एस जयशंकर ने कहा कि यदि हम आर्थिक विकास को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो भारतीय विदेश नीति को इसके बाह्य पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करना होगा। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय पर रणनीतिक महत्व वाले कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करने की बड़ी जिम्मेदारी है।
जयशंकर ने दिल्ली में एक सेमिनार में कहा कहा कि हम क्षेत्रीय संपर्क परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में नजदीकी ला सकते हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि वैश्विक पुनर्संतुलन हो रहा है और इसका सबसे ज्वलंत उदाहरण चीन का उदय तथा कुछ हद तकभारत का उदय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!