उत्तराखंड
गंगोत्री-ऋषिकेश राजमार्ग पर नरेंद्रनगर के पास भारी भूस्खलन होने से चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्री फंसे, पहली बारिश ने ही खोल कर रख दी जिला प्रशासन व आपदा विभाग की पोल।
ऋषिकेश: गंगोत्री-ऋषिकेश राजमार्ग पर नरेंद्रनगर के पास भारी भूस्खलन होने से चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्री फंसे, पहली बारिश ने ही खोल कर रख दी जिला प्रशासन व आपदा विभाग की पोल।
कल सुबह लगभग चार बजे बारिश होने के चलते नरेंद्रनगर के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलवा सड़क पर आ गया जिससे दोनों ओर कई किलोमीटर का जाम लग गया। वही जाम में राशन व पेट्रोल कई गाड़ियां भी फंस गयी।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार बी0एस0 भंडारी ने बताया कि सड़क को खोलने के प्रयास किये जा रहे है देर शाम तक सड़क खुलने के आसार हैं।
उल्लेखनीय है कि गंगोत्री-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी समय से ऑलवेदर रोड की कटिंग का कार्य चल रहा था, जिसकी वजह से समय-समय पर पहाड़ी का मलवा सड़क पर आता रहता है जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 30 अप्रैल के पश्चात कटिंग कार्य बंद कर दिया जाना था, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते यात्रा काल मे भी सड़क कटिंग व चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है।