उत्तराखंड ताज़ाउत्तराखंड पुलिसटिहरी गढ़वालटिहरी पुलिसथत्यूड
लगातार फरार वारंटी थत्यूड़ पुलिस की गिरफ्त में,, देखिए रिपोर्ट
थत्यूड़। फौ०वाद सं0:–1305/2021 धारा 138 NI ACT में माननीय न्यायालय सिविल जज/ न्यायिक मजिस्ट्रेट, नई टिहरी द्वारा जारी वारंट अभियुक्त रिचपाल पुत्र बाबूराम निवासी- 03 खुंजा हनुमानगढ़ थाना हनुमानगढ़ राजस्थान का लगातार NBW तथा कुर्की वारंट जारी किया जा रहा था।
वारंटी लगातार अपने घर से फरार चल रहा था। माननीय न्यायालय द्वारा पुनः अभियुक्त का NBW तथा कुर्की वारंट जारी किया गया। थानाध्यक्ष थत्यूड़ शांति प्रसाद चमोली द्वारा वारंटी की तलाश/गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई, जिसमें S.0.G को भी शामिल किया गया।
टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए अभियुक्त रिचपाल उपरोक्त के मस्कल हनुमानगढ़ राजस्थान पर दबिश दी गई तो वह घर पर नहीं मिला गहन सुराग रस्सी पता राशि के बाद वारंटी रिचपाल उपरोक्त को अनाज मंडी जनपद बीकानेर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया, जहां वह छिपकर रह रहा था। अभियुक्त को आज दिनांक 30/06/2023 को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है
पुलिस टीम
1-Si राहुल थापा
2- Hc सूर्य प्रताप रमोला