रिपोर्ट—गिरीश चंदोला
स्थान—थराली(चमोली)
थराली मुख्य बाजार मे एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया है जहां से उन्हें दिन की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार तलवाडी स्थिति डिग्री कॉलेज से परीक्षा देकर दो छात्राये घर वापस आ रही थी थराली से कुछ किलोमीटर दूर एक आल्टो कर ने उन्हें यह कहते हुये बिठा लिया कि थराली बाजार मे छोड़ देंगे। कार सवारो ने एक छात्रा को तो बाजार मे उतार दिया और दूसरी को यह कहते हुए की वे भी थराली के कोटड़ीप तक जा रहे है । छात्रा ने आरोप लगाया है। कि रास्ते मे मेरे साथ छेड़छाड़ की गई है।
घटना की पुष्टि करते थाना प्रभारी थराली सुभाष जखमोला ने बताया कि आरोपी छात्रा की तहरीर पर राकेश रावत पुत्र बलवंत सिंह रावत निवासी मालबज्वाड एवं नित्या नेगी उर्फ नीटू पुत्र हरक सिंह निवासी कुलसारी के विरुद्ध अपहरण, छेड़छाड़ का मामला पंजीकृत किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तार कर उन्हें मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया है।