Blog

Truecaller में आया बड़ा फीचर, अब फ्री में करें दिल खोलकर बातें

Truecaller Call Recording
नंबर ट्रैकिंग एप ट्रूकॉलर ने आखिरकार वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) कॉलिंग की सुविधा अपने ग्राहकों को दे दी है। ट्रूकॉलर के कॉलिंग फीचर का नाम ट्रूकॉलर वॉयस रखा गया है। बता दें कि इससे पहले पिछले सप्ताह ही एक लीक रिपोर्ट में ट्रूकॉलर के कॉलिंग फीचर का दावा किया गया था लेकिन अब कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है।

ट्रूकॉलर के यूजर्स अब आसानी से वाई-फाई या मोबाइल के इंटरनेट नेटवर्क के जरिए देश-दुनिया में फ्री में वॉयस कॉलिंग कर सकेंगे, हालांकि ट्रूकॉलर का यह फीचर फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही जारी हुआ है। उम्मीद है कि जल्द ही इसे आईफोन के लिए भी लॉन्च किया जाएगा। यूजर्स को अब एप में इसके लिए एक अलग से बटन मिलेगा। 

बता दें कि पिछले सप्ताह आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यह फीचर सिर्फ प्रीमियम यूजर्स को मिलेगा। साथ ही इस सुविधा के लिए यूजर्स को पैसे भी देने पड़ सकते हैं, लेकिन कंपनी ने शुल्क के लिए अभी कुछ आधिकारिक तौर पर नहीं कहा है। 

गौरतलब है कि ट्रूकॉलर की मासिक प्रीमियम शुल्क 19 रुपये है जिसे आप एक साल के लिए भी टैक्स के साथ 225.50 रुपये में ले सकते हैं। इसके अलावा ट्रूकॉलर की गोल्ड सेवा एक साल के लिए 4,999 रुपये में ली जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!