खेलताज़ा ख़बर

कोई तो रोक लो ! पाकिस्तान की हार से बौखलाकर खुली धमकी दे रहा है ये बॉक्सर

boxer aamir khan pakistan
मैनचेस्टर: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में भारत से करारी हार के बाद खराब दौर से गुजर रही पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को ब्रिटेन के मुक्केबाज आमिर खान ने मदद करने की पेशकश करते हुए कहा कि वह फिटनेस और एकाग्रता बढ़ाने में टीम की मदद कर सकते हैं। पाकिस्तानी मूल के इस मुक्केबाज ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के मुकाबले में रविवार को भारत से टीम को 89 रन से मिली हार के बाद मदद की पेशकश की। और पाकिस्तान की हार से बौखलाकर खुली धमकी भी दे डाला।

जानिए क्या है आमिर का ऑफर 

बॉक्सर ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान क्रिकेट टीम को फिटनेस और मजबूती बनाये रखने के लिए सुझाव देने पर मुझे खुशी होगी। मैं टीम को खाना, डाइट और प्रशिक्षण जैसी चीजों के बारे में बता सकता हूं। टीम के पास कौशल है लेकिन उन्हें फिटनेस और एकाग्रता पर ध्यान देना होगा।’’

कहां पाए जाते हैं आमिर 

पाकिस्‍तान मूल के आमिर का जन्म और लालन-पालन मैनचेस्टर में हुआ है। उन्होंने ब्रिटेन के लिए ओलंपिक में रजत पदक जीता है। वह पेशेवर सर्किट में विश्व चैम्पियन हैं। पेशेवर सर्किट में आमिर का अगला मुकाबला भारत के नीरज गोयत से है। उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट में मिली हार का बदला अगले महीने जेद्दाह में होने वाले मुकाबले में लेंगे।

क्या मिला जवाब 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ पाकिस्तान आईसीसी विश्प कप में भारत से हार गया। मैं इस हार का बदला लूंगा और नीरज गोयत के खिलाफ सऊदी अरब में होने वाले आगामी मुकाबले में उन्हें हराऊंगा।’’ डब्ल्यूबीसी एशिया खिताब के पूर्व विजेता गोयत ने भी ट्विटर के जरीये आमिर को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘‘सपने देखते रहो आमिर खान. तुम मेरे साथ भारत की जीत देखोगे।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!