Blog

एंड्रॉइड यूजर्स की जासूसी करता है GOOGLE, 3 STEPS में ऐसे टर्न ऑफ करें लोकेशन

dsc 0008 100586732 primary.idge
यूजर्स अक्सर अपनी ”लोकेशन हिस्ट्री” व ”लोकेशन सर्विस” को टर्न ऑफ कर देते हैं और सोचते हैं कि गूगल उनको अब ट्रैक नहीं कर रहा है; उनके डिवाइस से कोई डाटा व लोकेशन नहीं ले रहा है, लेकिन यह सच नहीं है। हाल ही में आई एसोसिएटिड प्रेस की एक रिपोर्ट का कहना था कि पर्सनलाइज्ड सर्च रिजल्ट को प्रोवाइड करने के लिए गूगल यूजर्स की लोकेशन को ट्रैक करता है। लोकेशन टोगल को बंद करने के बाद भी गूगल यूजर्स की एक्टिविटी को ट्रैक करता है। गूगल मैप्स, सर्च, वेदर व आईपी एड्रेस आदि जो भी सर्विस यूजर्स यूज करते हैं, उनकी लोकेशन ट्रैक करता है।

हालांकि लोकेशन ट्रैकिंग सर्विस, इस बात की चेतावनी देता है कि यूजर्स की एक्टिविटी का कुछ डाटा गूगल की सर्विस जैसे की मैप्स आदि के लिए सेव हो जाता है। लेकिन, आप गूगल को अपनी जासूसी करने से रोक सकते हैं, इसके लिए आपको गूगल की लोकेशन ट्रैकिंग बंद करनी होगी।

एंड्रॉइड यूजर्स क्या करें?
1
‘Settings’ ओपन करें और ‘Google’ पर टैप करें।

2
‘Google Account’ में ‘Data & personalisation’ टैब करें

3
Toggle Web & App Activity off करें

लोकेशन हिस्ट्री को टर्न ऑफ करें
1
‘Data & personalisation’ ऑप्शन में जाएं

2
‘location history’ ऑप्शन को टैब करें। हर डिवाइस का toggle off करें। यानी जो भी अकाउंट गूगल से लिंक हो उसका  toggle off कर दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!