पौड़ी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शुक्रवार शाम अपने गृह जनपद पौड़ी पहुंचे। वे अपने पैतृक गांव पहुंचकर कुलदेवी की पूजा-अर्चना करेंगे। एनएसए डोभाल के गांव पहुंचने की सूचना से ग्रामीण खासे उत्साहित हैं।
शुक्रवार शाम डोभाल अचानक अपनी पत्नी और बेटे के साथ पौड़ी जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह वे अपने पैतृक गांव घीड़ी जाएंगे। जहां कुलदेवी बाल कुंवारी की पूजा-अर्चना करेंगे।
निजी कार्यक्रम के चलते उनके पौड़ी जिला मुख्यालय पहुंचने की जानकारी को गोपनीय रखा गया। पौड़ी पहुंचने पर एनएसए का सर्किट हाउस में आयुक्त गढ़वाल डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम, जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्बयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने उनका स्वागत किया। डीएम धीरज सिंह ने बताया कि एनएसए का यह निजी कार्यक्रम है। गांव में पूजा सम्पन्न होने के बाद उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले शासन काल में पहली बार एनएसए बनने के बाद भी वर्ष 2014 में वे निजी कार्यक्रम पर अपने पैतृक गांव घीड़ी पहुंचकर कुलदेवी की पूजा-अर्चना की थी। एनएसए ने तब ग्रामीणों से भी मुलाकात की थी।