देहरादून I योग के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में भी सप्ताह में एक दिन अनिवार्य रूप से योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक सेंटर पर योग प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती को मंजूरी दे दी गई है। सरकार ने प्रदेश में कुल 900 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की स्थापना की घोषणा की थी। अब तक कुल 133 सेंटरों की शुरुआत हो चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक युगल किशोर पंत ने बताया कि सदियों से योग भारतीयों की जीवन शैली का हिस्सा रहा है। कालांतर में आधुनिक तकनीकों और दवाओं के विकास ने लोगों को इससे दूर कर दिया।
मौजूदा समय में भारत के प्रयासों से योग की शक्ति को दुनिया ने भी समझा है। सभी बीमारियों का उपचार योग व स्वस्थ जीवन शैली में निहित है। लिहाजा अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में भी अनिवार्य किया गया है। कार्यक्रम में लोगों को योग की जानकारी दी जाएगी। योग कार्यक्रम के लिए योग प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती की जाएगी।