रिपोर्ट—गिरीश चंदोला
स्थान—थराली(चमोली)
असम राइफल से संबंधित पूर्व सैनिकों की एक बैठक क्षेत्र पंचायत सभागार थराली में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता पूर्व सूबेदार कुंवर सिंह बिष्ट ने की । बैठक में पूर्व सैनिकों की पेंशन से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया। सेनिको को शीलोंग स्थित महानिदेशालय से जारी बिभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।असम राइफल्स संगठन के प्रदेश सचिव अशोक नेगी ने बताया कि असम राइफल्स के पूर्व सैनिकों को भी पूर्व सैनिकों की ही तरह चिकित्सा सुविधा लागू कर दी गई है। राकेश नेगी ने इसीएच्एस सुविधा हेतु आवेदन करने ठेवम कार्ड बनाने की जानकारी से अवगत कराया। इस दौरान पूरण सिंह कलुरा,मंगतराम रतूडी,गोविंदी देवी,गीता देवी,कुँवर सिंह,हुकम सिंह,गोपाल सिंह आदि उपस्थित थे।