खेल

नंबर चार के लिए रिषभ पंत नहीं हैं उनकी पसंद – अंशुमान गायकवाड़

Rishabh Pant brought in as cover for Shikhar Dhawan
कोलकाता: अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की खराब बल्लेबाजी ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया कि नंबर-4 पर किसे बल्लेबाजी करनी चाहिए। कई विशेषज्ञों का मानना है कि रिषभ पंत को मौका दिया जाना चाहिए, लेकिन भारत के पूर्व कप्तान और कोच अंशुमान गायकवाड़ ऐसा नहीं मानते।  गायकवाड़ ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ‘केदार जाधव एक स्मार्ट क्रिकेटर हैं। वह एक व्यस्त खिलाड़ी हैं और स्ट्राइक भी बदल सकते हैं। वह बड़े शॉट खेलने का माद्दा भी रखते हैं और मैं समझता हूं कि उन्हें नंबर-4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।’
गायकवाड़ ने कहा, ‘एक अन्य विकल्प दिनेश कार्तिक हैं। वह एक अनुभवी और माने हुए फिनिशर हैं। वह क्रीज पर समय बिताते हैं और जब भारतीय टीम मुश्किल में हो तो यह बहुत महत्वपूर्ण है। आपको एक ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो कोहली के साथ टिक सके।’ भारत के लिए गायकवाड़ ने 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। वह अक्टूबर 1997 से अक्टूबर 1999 के बीच भारतीय टीम के कोच भी रहे।  
गायकवाड़ ने शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किए गए रिषभ पंत के बारे में कहा, ‘वह मेरे नंबर-4 नहीं हैं। वह गेंद को अच्छे से हिट करते हैं, लेकिन उस स्थान पर आपको ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो क्रीज पर टिक सके। मैं नहीं समझता कि मैं उन्हें इस स्थान पर खिलाऊंगा।’
उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के शॉट चयन की आलोचना की। गायकवाड़ ने राहुल के विकेट पर कहा, ‘ केएल राहुल को उस समय रिवर्स स्वीप खेलने की कोई जरूरत नहीं थी। वे संयम नहीं रख पाए जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। शंकर कोई भी स्वीप करने की कोई जरूरत नहीं थी। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कोई जादुई गेंदबाजी नहीं की। वो अपनी लाइन-लेंथ पकड़े रहे, उस समय बल्लेबाजों को गेंद की लाइन में खेलना था।’
भारत का अगला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 जून को मैनचेस्टर में होगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!