Blog

केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए अब जीएमवीएन करेगा हेली सेवाओं की टिकट बुकिंग

27 05 2019 27loc r43 c 1 19260566 22317
देहरादून I केदारनाथ धाम समेत बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब के लिए सभी हेली ऑपरेटर्स की टिकट बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट से की जाएगी। यह व्यवस्था एक सितंबर से लागू होगी।
टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाने के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने यह फैसला लिया है। वहीं, चार्टर हेली सेवा बुकिंग के लिए जीएमवीएन साफ्टवेयर तैयार कर रहा है। 

सोमवार को सचिव पर्यटन एवं यूकाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप जावलकर ने हेली सेवा संचालित कर रही कंपनियों के साथ बैठक कर टिकट बुकिंग सिस्टम की समीक्षा की। जिसमें कहा गया कि वर्तमान में केदारनाथ धाम समेत बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए हेली ऑपरेटर्स स्वयं ही टिकटों की आनलाइन बुकिंग कर रहे हैं।
ऐसे में यात्रियों की ओर से टिकट बुकिंग की काफी शिकायतें आ रही है। बुकिंग सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए जीएमवीएन ने वेबसाइट http//heliservices.uk.gov.in तैयार किया है। बैठक में फैसला लिया गया कि एक सितंबर से सभी हेली ऑपरेटर्स की टिकट बुकिंग जीएमवीएन की वेबसाइट से की जाएगी।

जावलकर ने बताया कि टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन तथा ऑफ लाइन दोनों माध्यमों से की जा सकेगी। जिसमें 70 प्रतिशत टिकट ऑनलाइन और 30 प्रतिशत ऑफ लाइन दिए जाएंगे। नई व्यवस्था लागू होने के एक सप्ताह के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि चार्टर हेली सेवा की बुकिंग के लिए साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। शीघ्र ही इसका ट्रायल किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!