जनसमस्या

थत्यूड़ कैम्पटी मोटर मार्ग बदहाल आवागमन में दिक्कत सड़क की पांच साल के पहले ही दशा खराब

निर्माण के कुछ दिन बाद ही सड़क में जगह-जगह बन रहे गड्ढे

WhatsApp%2BImage%2B2019 06 26%2Bat%2B3.50.14%2BPM%2B%25281%2529

लापरवाही ग्रामीणों ने कार्य की गुणवत्ता पर उठाए सवाल आंदोलन की चेतावनी

थत्यूड़। ग्रामीण विकास की आधारशिला कहीं जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रमीण सड़क योजना के क्रियांवयन पर भी सवाल उठने लगे हैं। निर्माण के साथ ही सड़कों में गड्ढे होने के कारण उनकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि इन सड़कों पर भार सहने की क्षमता महज आठ टन होती है लेकिन इससे अधिक वजन के वाहन निकलने से भी यह सड़कें जवाब दे रही हैं। वहीं इस बात को आधार रखकर निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार भी काम में लापरवाही करते दिख रहे हैं। पीएमजीएसवाई का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को मुख्य सड़क से जोडऩा है। बावजूद अधिकांश पीएमजीएसवाई की सड़कों की पांच साल के पहले ही दशा खराब हो रही है। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा खराब स्थित 
WhatsApp%2BImage%2B2019 06 26%2Bat%2B3.50.13%2BPM

हम आपको बताने जा रहे हैं जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ कि जिसमे थत्यूड़ कैम्पटी मोटर मार्ग का प्रथम भाग जो पीएमजीएसवाई के द्वारा  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के गत 2016 17 में पेंटिंग हुई थी किंतु पेंटिंग के 2 साल बाद सड़क से पेंटिंग जगह-जगह उखड़ गई है जिसके कारण सड़क पर  बारिक रोड़ी  फैली हुई है। जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है और साथ ही नालियां भी पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है  जिससे बरसात के समय मैं ग्रामीणों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।  क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र रावत ने कहा कि यह सड़क की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं है इसमें जब से विभाग के द्वारा पेंटिंग की गई थी उसके एक माह बाद ही सड़क से जगह-जगह पेंटिंग उखड़ने लगी थी  जब क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र रावत के द्वारा बार-बार विभाग को अवगत कराया गया तब जाकर विभाग की नींद खुली तो वहीं दूसरी तरफ पीएमजेएसवाई के सहायक अभियंता नरेंद्र सिंह ने कहा कि  बरसात के मौसम  के समाप्ति के बाद पूरी सड़क को पुनः मरम्मत की जाएगी वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों की सड़क से लगी दीवारों का प्रतिकर शासन को भेज दिया गया था किंतु बजट नहीं मिलने के कारण दिवालो का निर्माण नहीं हो पाया कुछ पैसा विभाग के द्वारा हमें प्रदान हुआ है उससे ग्रामीणों के कुछ जरूरी निर्माण कार्य पूरे किए जाएंगे।  इस अवसर पर प्रधान स्यामसिंह असवाल विरेंदर रावत सुनील रावत कवित रावत मस्तराम गुलाब सिंह असवाल गुलाब सिंह रावत केंद्र सिंह रावत नरेंद्र का असवाल जसपाल पँवार  अरविंद रावत आदि लोग ने कहा कि अगर सड़क की दशा में सुधार नहीं हुआ तो विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। 

देखिये यह वीडियो 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!