संवाददाता-भगवान सिंह
स्थान-पौडी गढ़वाल
मुख्यमंत्री को बदले जाने की चर्चाओं में एक नया मोड़ आ गया है जब आज जिला कार्यकारिणी की बैठक के दौरान बीजेपी राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने कहा कि मुख्यमंत्री की चाह रखना बुरी बात नहीं है. अपितु हर कार्यकर्ता में होनी चाहिए ,मुख्यमंत्री बनने की चाह।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि जिले के लिए प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद अजय भट्ट के साथ मिलकर उन्होंने बताया वह खुद विकास कार्य को गति देंगे ।
जमरानी और खैरना डैम की सभी बाधाएं जल्द. दूर की जाएँगी।
अपना गांव अपना बोट की अपनी मुहिम पर कहा दुनिया भर में फैले सभी बड़ी हस्तियों से करेंगे उत्तराखंड के अपने गांव में बोट बनाने की अपील ।
विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के सवाल पर केंद्र का पल्ला झाड़ते हुए कहा कि
प्रदेश की अनुशासन समिति ही करेगी, चैम्पियन पर उचित कार्यवाही ।