थराली
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी थराली में कार्यरत प्राचार्य डॉ० नरेंद्र सिंह बनकोटी के कार्य मुक्त होने पर छात्रों के साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व जनता ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
रिपोर्ट–गिरीश चंदोला
स्थान–थराली(चमोली)
थराली: राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी थराली में कार्यरत प्राचार्य डॉ० नरेंद्र सिंह बनकोटी के कार्य मुक्त होने पर छात्रों के साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व जनता ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
दरअसल प्राचार्य बनकोटी का हल्द्वानी स्थित उच्च शिक्षा निदेशालय में उपनिदेशक उच्च शिक्षा के पद पर पदोन्नति हुई है पदोन्नति के बाद वेे यहां महाविद्यालय तलवाडी के प्राचार्य पद से कार्यमुक्त हो गये हैं। मूल रूप से पिथौरागढ़ के बनकोट गांव निवासी बनकोटी ने इंटर तक की शिक्षा बन कोट से ही ली , उसके बाद उन्होंने डीएसबी परिसर हल्द्वानी से बीएससी एमएससी एवं पीएचडी डिग्री प्राप्त करने के बाद कुमाऊ के रानीखेत पिथौरागढ़ मैं प्रवक्ता की शिवा देने की साथी एनएसएस ऑफिसर की भूमिका भी निभाई। पिछले वर्ष उन्हें महाविद्यालय तलवाड़ी के प्राचार्य पद पर तैनात किया गया। पिछले माह ही उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बनकोटी को उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी में अपर शिक्षा निदेशक के पद पर पदोन्नति दी गयी।पदोंनती के बाद वे यहां से कार्यमुक्त हो गये हैं। इस मौके पर तलवाडी के क्षेपस सुभाष पिमोली,प्रधान इंदू गुसांई,क्षेपस प्रेमबल्लभ शर्मा, प्रधान विजेंद्र रावत,इंद्र सिंह फस्वार्ण,देवेंद्र रावत,जयकृत चिनवान,खिलाप रावत, गोपाल फस्वार्ण,दर्शन बिष्ट,मोहन रावत, भगोत सिंह फस्वार्ण, गोपाल रावत, देवी दयाल देवराडी आदि ने बनकोटी को पदोंनती पर बधाई देते हुए आशा व्यक्त करते हुए कहां की लंबे अरसे से तलवाडी महाविधयालय को आदर्श महा विधालय बनाये जाने का सपना साकार हो सकता हैं। बनकोटी ने भी लोगो को भरोसा दिलाया कि आदर्श विधालय बनाने के लिए उनसे जितना हो पायेगा वे प्रयास करते रहेगे।