उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
ग्राम कंडालगांव में तेज बारिश से मकान का आंगन धंसा,आवासीय मकान को खतरा उत्पन्न
थत्यूड। जौनपुर विकासखंड के ग्राम कंडालगांव में मदन मोहन जोशी पुत्र जगदीश जोशी का मकान का आंगन चौक शुक्रवार रात को हुई भारी बारिश से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे आंगन चौक क्षतिग्रस्त होने से आवासीय मकान में दरार आ गई जिससे मकान गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इस संबंध में राजकीय उप निरीक्षक सेवक राम शर्मा का कहना है कि मकान के आंगन क्षतिग्रस्त जीपीएस फोटोग्राफ्स मंगवा दी गई है क्षतिग्रस्त आंगन की जांच रिपोर्ट तहसील धनोल्टी को भेज दी जाएगी।