हज यात्रियों के टीकाकरण के दौरान हंगामा, कांग्रेस विधायक और हज समिति अध्यक्ष के बीच धक्का मुक्की
विवाद बढ़ा तो कांग्रेस विधायक और हज समिति के अध्यक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों के बीच मंच पर ही धक्कामुक्की हो गई। सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों ने किसी तरह उन्हें शांत कराया। हज कमेटी के अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ गालीगलौज का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। एसआई एनके बचकोटी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
हज यात्रियों के लिए सोमवार को हज हाउस में टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। टीकाकरण लेट होने से परेशान लोगों ने दोपहर करीब एक बजे टीकाकरण शुरू होने पर हंगामा शुरू कर दिया। विधायक फुरकान अहमद जो कि देर तक वक्ताओं का भाषण चलने से नाराज थे, मंच पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास करने लगे।
उनका आरोप था कि हज समिति के अध्यक्ष भाषणबाजी कर कार्यक्रम को राजनीतिक रंग दे रहे हैं। बताते हैं कि इसी बीच मंच पर मौजूद हज समिति के अध्यक्ष शमीम आलम ने उनके हाथ से माइक छीन लिया।
एक-दूसरे पर लगाए आरोप
सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंचाना मेरा काम है और कार्यक्रम में इसकी ही जानकारी लोगों को दी जा रही थी, लेकिन कांग्रेस विधायक नहीं चाहते कि जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले।
-शमीम आलम, अध्यक्ष हज कमेटी
हज समिति के अध्यक्ष लोगों को धमका रहे थे, जिससे लोगों में गुस्सा बढ़ रहा था। टीकाकरण में देरी के कारण भीड़ और बढ़ रही थी। मैं मंच पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन हज समिति के अध्यक्ष ने माइक छीन लिया। इससे लोगों को गुस्सा आ गया। उन्हें किसी तरह समझाकर शांत कराया। मैंने कोई गालीगलौज या बदतमीजी नहीं की। बाकी जांच में सब सामने आ जाएगा।
-फुरकान अहमद, विधायक कलियर