संवाददाता: भगवान सिंह
- पनियाली गदेरे के उफान ने ली तीनों युवकों की जान
- घरों में घुसे पानी से तबाह हुए सामान को निकाल रहें थे युवक बाहर
- अचानक फैले करंट से तीनों युवकों की हुई मौत
- भारी बारिश के बाद पनियाली गदेरे में आया था उफान
- कौड़िया आमपडाव के कई घरों में घुसा बरसात का पानी
कोटद्वार में आज पहली बारिश ने तीन जाने ले ली।आपको बताते चले कि बीते तीन वर्षों से लगातार पनियाली गदेरा उफान पर आ रहा है, जिसमे हर वर्ष कई लोग अपनी जान गंवा रहे है। सरकारी सिस्टम आपदा पीड़ितों के प्रति इतना संवेदनशील है कि रिवर चेनालाइज कर पीड़ितों को बचाने का प्रयास कर रहा है। ऐसा सरकारी सिस्टम कागजो में बता रहा है। यह मौत का पनियाली गदेरा शहर के बीचों बीच आम पड़ाव,जौनपुर,ओर कोड़िया से होते हुए काशीरामपुर निकलता है।और उफान पर आने के बाद यह गदेरा निर्दोष लोगों की जाने लेता है।जिसकी पूरी जानकारी सरकारी अमले को है लेकिन इसके बावजूद भी यह सरकारी सिस्टम अपने निजी स्वार्थ के चलते निर्दोष लोगों को मौत के मुंह मे धकेल रहा है। प्रशासन ने रिवर चेनालाइजिंग के पट्टे वन्हा आवंटित किए जंहा से सरकार और सरकार के नुमाइंदों को फायदा पंहुच पाए।अगर ये चेनालिज प्रभावित क्षेत्र में किया जाता तो आज तीन लोगों को अपनी जान नही गवानी पड़ती। वंही स्थानीय लोगो ने भी इन तीन मौतों के लिए एसडीएम को जिम्मेदार बताया है।
बाइट मनीष कुमार उपजिलाधिकारी कोटदार