ताज़ा ख़बर
देवप्रयाग विधानसभा से NCC आकदमी को अन्यत्र शिफ्ट करने वे विरोध मे आज सूबे के पूर्व पेयजल व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानि ने दिया सरकार को अल्टीमेटम
संवाददाता——भगवान सिंह
देवप्रयाग विधानसभा से NCC आकदमी को अन्यत्र शिफ्ट करने वे विरोध मे आज सूबे के पूर्व पेयजल व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानि ने दिया सरकार को अल्टीमेटम उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को सौम्पा ज्ञापन एक हफ्ते के अंदर फैसला वापस लो अन्यथा जनता के साथ मिलकर आगे की रणनीति तय करके मुख्यमंत्री आवास घेराव एवं ब्लॉक मुख्यालय मे धरना प्रदर्शन करेंगे जिसमे किसी भी प्रकार की हानि होगी तों उसका जिम्मेदार ख़ुद सरकार होगी पूर्व शिक्षा मंत्री क़ा कहना है की यदि नया संस्थान नहीं ला सकते तों जो ला भी रखा है उसको तों मत जाने दों उन्होने क्षेत्रीय विधायक को भी आड़े हाथो लिया की उनकी चुप्पी बहुत कुछ बया कर रही है अपनी विधानसभा से एसा बर्ट्वाव कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा आज केवल ज्ञापन सरकार को दिया गया है पूरी देवप्रयाग विधानसभा आक्रोश मे है सरकार जल्द निर्णय वापस लेl देवप्रयाग विधानसभा के साथ एसा भेदभाव नहीं किया जना चाहिए पूर्व सरकार के कार्यो को अन्यत्र ले जाना इस विधानसभा को धोखा देना है।