खेलमुख्य खबरे

भारत शानदार गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश पस्त, सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

cricket wc 2019 ban ind f849bc8e 9cf4 11e9 abeb d862b82ea15f
इंग्लैंड। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी और रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है। बांग्लादेश की टीम बुमराह (55 रन पर चार विकेट) और पंड्या (60 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 48 ओवर में 286 रन पर ढेर हो गई। युजवेंद्र चहल (50 रन पर एक विकेट) ने भी उम्दा गेंदबाजी की। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। मोहम्मद सैफुद्दीन (38 गेंद में नाबाद 51) और शब्बीर रहमान (36) ने सातवें विकेट के लिए 66 रन जोड़कर बांग्लादेश की उम्मीद बंधाई थी लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद भारत जीत दर्ज करने में सफल रहा। इस जीत से भारत के आठ मैचों में छह जीत से 13 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर बरकरार है। बांग्लादेश इस हार के बाद आठ मैचों में सात अंक के साथ सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!