अंतरराष्ट्रीयमुख्य खबरेराष्ट्रीय

अलकायदा चीफ जवाहिरी की भारत को धमकी, विदेश मंत्रालय ने कहा- ऐसी धमकियों से नहीं पड़ता कोई फर्क

ezgif.com webp to jpg
नई दिल्ली: आतंकवादी संगठन अलकायदा के प्रमुख अयमान अल जवाहिरी द्वारा भारत को दी गई धमकी पर विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि ऐसी धमकियों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। दरअसल जवाहिरी ने एक वीडियो जारी कर कहा आतंकवादियों से भारतीय सेना और सरकार पर ‘लगातार हमले’ करने और अर्थव्यवस्था और देश को ‘नुकसान’ पहुंचाने को कहा था।
अलकायदा चीफ जवाहिरी के धमकी भरे वीडियो के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘ऐसी धमकियां जो हैं ना, हम आए दिन सुनते रहते हैं। मुझे नहीं लगता कि इनको गंभीरता से लेना चाहिए। हमारे सुरक्षाबल पूरी तरह से तैयार हैं और हमारी क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने में पूरी तरह से सक्षम हैं।’
रवीश कुमार ने करतारपुर कॉरिडोर से संबंधित एक सवाल का जवाब देत ेहुए कहा, ‘हमने इसे पहले भी पाकिस्तान के सामने उठाया है, इसमें सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े पॉइंट ही शामिल नहीं हैं बल्कि इसमें एक पुल का निर्माण भी शामिल है। मुझे लगता है कि इस पर कुछ चर्चा चल रही है कि क्या एक पुल या फिर एक पक्की सड़क होनी चाहिए।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!