ताज़ा ख़बरथत्यूड
राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के छात्र-छात्राओं द्वारा तीन सूत्रीय माँग को लेकर मुख्य बाजार चौराहे पर किया सांकेतिक धरना प्रर्दशन
थत्यूड़। लम्बे समय से राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के छात्र-छात्राओं द्वारा तीन सूत्रीय माँग करते आ रहे है। जिसमें सात माह से माँग न पूरी होने पर मुख्य बाजार चौराहे पर सांकेतिक धरना प्रर्दशन किया।
शुक्रवार को दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के छात्र-छात्राओं द्वारा 3 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन व नारे बाजी करते रहे।
ज्ञात है कि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत 29 दिसंबर 2018 को कॉलेज के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के दौरान माँग पूर्ण करने का आश्वासन दिया । तब से लेकर आज तक छात्र संघ लगातार पत्राचार आदि करते रहे लेकिन कोई भी सुंध लेने को तैयार नहीं है।
जबकि सात दिन पूर्व शासन प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित माँग पूरी न होने पर धरना प्रर्दशन की चेतावनी दी थी
फिर भी शासन प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही न होने पर छात्र-छात्राओं ने मुख्य चौराहे पर 3 सूत्रीय मांगों को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया।
बता दे कि नव निर्मित कॉलेज में छात्र छात्राओं को बैठने के लिए फर्नीचर की उचित व्यवस्था न होने पर छात्रों का गुस्सा आज सड़क पर उतर कर प्रर्दशन को मजबूर हुआ। जिस पर शासन प्रशासन से माँग पूर्ण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस प्रर्दशन में कॉलेज के अध्यक्ष राजमोहन सिंह रावत, रोहन भंडारी,जयवीर कंडारी ,संजय रावत ,आशीष चौहान, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश तोमर , क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहनलाल निराला ,अनिल कैन्तुरा ,सुरेश कैन्तुरा, आदि अनेक लोग मौजूद रहे।