ताज़ा ख़बरथराली
मदरलैंड पब्लिक स्कूल कुलसारी के छात्र,छात्राओ ने विधालय परिसर मे पौधारोपण कर स्वच्छता अभियान चलाया।
संवाददाता—— गिरीश चंदोला
थराली। मदरलैंड पब्लिक स्कूल कुलसारी के छात्र,छात्राओ ने विधालय परिसर मे पौधारोपण कर स्वच्छता अभियान चलाया।
कुलसारी विधालय परिसर व इस के आसपास की रिक्त भूमि पर सरपंच संगठन के जिला सचिव महिपाल सिंह रावत,मध्य पिंडर रेंज थराली के वन दरोगा कंचन सिंह बिष्ट एंव विधालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह राणा के नेतृत्व मे विधालय के छात्र,छात्राओ ने वृक्षारोपण किया उस के बाद छात्रो ने विधालय व उस के आसपास सफाई की इसके बाद आयोजित एक गोष्ठी को संबोधित करते हुए वन पंचायत सरपंच संगठन के जिला सचिव महिपाल रावत ने कहां की पौधा रोपण करना ही महत्तवपूर्ण नही है। पौधा रोपण के बाद उन की देख रेख सब से महत्तपूर्ण हैं। इस मौके पर वन दरोगा बिष्ट ने जंगलो को दवानल से बचाने के लिए छात्रो को जनजागरण अभियानो में भाग लेने की अपील की।गोष्ठी में अध्यापक खुशाल रावत, पुष्कर सिंह पटवाल,प्रदीप सोलियाल,नीलम खत्री,लक्ष्मी पुरोहित,नीलम पुरोहित,बीना सामाजिक कार्यक्रता हीरा देवी,सुमित नेगी आदि ने विचार व्यक्त कियें।