थत्यूड़। मंगलवार को टिहरी गढ़वाल के विकासखंड जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ के सट्टागाड़ में जामठी स्वायत्त सहकारिता समिति की वार्षिक आम बैठक समिति की अध्यक्ष सरस्वती देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें वर्ष 2018 एवं 31 मार्च 2019 तक की वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई जिसमें समिति द्वारा बीस लाख रुपए का आय व्यय प्रदान किया गया तथा दो लाख रुपये का समिति को शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ इसके अलावा समिति के 13 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से पशुपालन व्यवसाय सहकारिता द्वारा संचालित फार्म मशीनरी बैंक बागवानी विस्तारीकरण स्थानीय अनाज पशु आहार के उत्पादन दुग्ध व्यवसाय आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और इस अवसर पर बैठक का शुभारंभ सरस्वती चित्र का दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कुंवर सिंह पवार द्वारा बैठक का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि जामठी स्वायत्त सहकारिता समिति द्वारा जो कार्य क्षेत्र में किया जा रहा है वह बड़ा ही सराहनीय है जिसमें 20 समूह का गठन कर 450 महिलाओं को जोड़कर लोगों को स्वावलंबी बनाने की पहल की उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं को पंचायतों में 50% आरक्षण देकर महिलाओं को जागरूक किया उन्होंने कहा कि समूह के माध्यम से अपना कार्य करना पड़ेगा जिससे हमें लाभ मिल सके इस दौरान समूह के 20 महिलाओं को अच्छा कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया इसके अलावा सुंदर लाल शाह सुमित्रा चौहान शशि भूषण उनियाल संजीव गुप्ता दिनेश रमोला मगन लाल रणजीत चौहान कविता चौहान सुशीला देवी उर्मिला देवी कविता विनोद सेमवाल शारदा देवी संतोषी नौटियाल तरुण रावत दीपक अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त समिति के भविष्य की उज्जवल कामना की इस समिति में टाटा ट्रस्ट एवं हिम्मोत्थान द्वारा वित्तीय सहयोग किया जा रहा है।
देखिये यह वीडियो