उत्तराखंडजनसमस्या

उत्तराखंड में बारिश का कहर, गढ़वाल- कुमाऊं में भूस्खलन और मलबा आने से 130 सड़कें बंद

ezgif.com webp to jpg
देहरादून. लगातार मूसलाधार बारिश के चलते प्रदेश भर की करीब 130 सड़कें मलबा आ जाने के कारण जाम हो गई हैं। चारों धामों को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे में कुछ स्थानों पर मलबा आ गया था, जिसे हटा दिया गया है। लोक निर्माण विभाग की मशीनरी सड़कों से मलबा हटाने में जुटी है।

मंगलवार देर शाम तक 39 प्रमुख मार्गों को खोल दिया गया था। लेकिन फिर बारिश होने से कुछ स्थानों पर मलबा आ गया, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। अभी भी 90 से अधिक मार्ग नहीं खोले जा सके हैं।

इनमें सबसे अधिक ग्रामीण मोटर मार्ग हैं। लोनिवि के मुख्य अभियंता अयाज अहमद का कहना है कि सभी अवरुद्ध मार्गों को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए गए हैं। सड़कों को खोलने के लिए 95 जेसीबी मौके पर मौजूद हैं। 

मुख्य मार्गों को पहले खोलने की प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि विभागीय इंजीनियरों को निर्देश हैं कि वे मुख्य मार्गों को सबसे पहले खोलेंगे और उसके बाद उन मार्गों को तत्काल खोलने का प्रयास करेंगे, जिनमें यातायात का अधिक दबाव है। 

प्रदेश के प्रमुख मार्ग जो अवरुद्ध हैं 

उत्तरकाशी :  बंछौरा-बदरी गाड़ स्टेट हाईवे
चमोली : बुंगीधार-महलचौरी स्टेट हाईवे, बिरही-गोना 
पौड़ी : लक्ष्मणझूला-दुगड्डा, घाटूगाड़-सिलोगी मोटर मार्ग, खिर्सू-पोखरी-खेड़ाखाल
पिथौरागढ़ : कर्णप्रयाग-ग्वालदम-बागेश्वर-चौकोड़ी, सतसिलिंग-थल, तवाघाट-नारायण आश्रम
नैनीताल : खुटानी-पतलोट मोटरमार्ग
देहरादून : डामटा मोटर मार्ग, साहिया-क्वानू मोटर मार्ग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!