संवादाता गिरीश चंदोला
थराली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान निधि का लाभ किसानों तक नहीं पहुंच पा रहा है जिसके पीछे तकनीकी खामी यह बताई जा रही है। कि राजस्व ग्रामों के नाम उस पोर्टल पर नहीं है। जिस पर किसानों के प्रार्थना पत्रों को फिट किया जाता है । हालांकि अब जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने एनआईसी के माध्यम से पोटल को अपडेट करने की बात कही है।लेकिन पिछले 3 माह के दौरान मिलने वाली राशि अब उन किसानों तक नहीं मिल पाएगी।
पिंडर घाटी के तीन विकासखंड थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ मे प्रधानमंत्री किसान निधि के पोर्टल पर कुछ राजस्व ग्रामो के नाम नहीं दिख रहे हैं। जिस कारण किसानों को मिलने वाली किसान निधि उन्हें नहीं मिल पाई है । नारायणबगड़ विकासखंड के अंतर्गत आदरा, बज्वाड ,गंडीक मल्ल , तेजपुर ,मौणा, श्री कोटी, नोणा एवं देवाल के अंतर्गत राजस्व ग्राम के किसानों को योजना के तहत लाभ नहीं मिल पाए
अनुसार सीमांत
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एस मधु ने मामले पर बोलते हुए बताया कि यदि किन्हीं स्थानों पर राजस्व ग्रामों के नाम या ग्रामों के नाम पोर्टल पर नहीं दिख रहे हैं। तो स्वान प्रभारियों से इस पर अप डेट मांगी जा रही है।छूटे और ग्राम और राजस्व से ग्रामीणों को के माध्यम से अपडेट करवाएं जाएंगे ।