राजनीतिराष्ट्रीय

क्या कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश का नंबर? कांग्रेस नेता ने कहा- सात जन्म लेने होंगे

kamal nath cbi 1 0
नई दिल्ली: कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस सरकार आखिरकार गिर गई है। मंगलवार को हुए विश्वास मत में गठबंधन सरकार के पक्ष में 99 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 105 वोट पड़े। वहां अब बीजेपी की सरकार बनना तय है। बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है। जल्द ही भाजपा कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा कर सकती है। वहीं कर्नाटक प्रकरण पर राहुल गांधी ने कहा, ‘लालच आज जीत गया। लोकतंत्र, ईमानदारी और कर्नाटक के लोग हार गए।’
कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश को लेकर भी चर्चाएं हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘हम यहां (मध्य प्रदेश) की सरकार के पतन का कारण नहीं बनेंगे। कांग्रेस के नेता स्वयं अपनी सरकारों के पतन के लिए जिम्मेदार हैं। कांग्रेस में एक आंतरिक संघर्ष है, और बीएसपी-एसपी का समर्थन है, अगर ऐसा कुछ होता है तो हम कुछ नहीं कर सकते।’ 
वहीं मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने दावा किया है कि यहां कर्नाटक जैसा नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने हमारे लिए समस्याएं पैदा करने के लिए सब कुछ किया है, लेकिन यह कमलनाथ की सरकार है, कुमारस्वामी की नहीं, उन्हें इस सरकार में हॉर्स ट्रेडिंग करने के लिए सात जन्म लेने होंगे।’ 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!