मेरा पेड़-मेरा दोस्त की पहल के तहत सघन पौधारोपण किया
थत्यूड़। राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) में हरेला पर्व धूमधाम से प्रधानाचार्य बी आर शर्मा व वन दरोगा जयपाल सिंह गुलेरिया की अध्यक्षता में तथा पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस के सौजन्य से किया गया जिसमें मेरा पेड़-मेरा दोस्त की पहल के तहत सघन पौधारोपण किया जिसमें तेजपाल, आंवला, हेड़ा बहेड़ा, कचनार, रातकी रानी सहित 30 पौधों का रोपण किया इस पौधारोपण में शिक्षकों, छात्रों के साथ वनविभाग के कर्मचारी भी सम्मालित हुए।
पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहाकि पौधों को भावनाओ से जोड़कर उनके संरक्षण के लिए मेरा पेड़-मेरा दोस्त का अभियान के तहत हरेला पर पौधारोपण किया गया ताकि पौधों का रोपण दोस्त या मित्र के रूप में हो। डॉ सोनी ने कहा ख़ुशी इसबात की हैं कि पूरे उत्तराखंड में मेरा पेड़ मेरा दोस्त की पहल के तहत पौधारोपण किया जाएगा जिसके लिए मुख्य सचिव ने शिक्षा सचिव को निर्देश दिये है और मण्डलीय अपर निदेशक गढ़वाल ने सभी विद्यालयों में पौधा लगाने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारियों को दिये हैं अब हर अधिकारी, प्रधानाचार्य, शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं का होगा विद्यालय में पेड़ के रूप में एक दोस्त व मित्र।
प्रधानाचार्य बी आर शर्मा ने खुशी जाहिर की कि विद्यालय का मेरा पेड़ मेरा दोस्त की विचारधारा गढ़वाल मंडल के समस्त विद्यालयों में पहुचा हैं हरेला पर्व पखवाड़े के तहत हमने अपने विद्यालय में मेरा पेड़-मेरा दोस्त के आदेश के तहत सघन पौधारोपण किया हैं कहा छात्र एक पौधा को दोस्त या मित्र के रूप में लगाएंगे। वन दरोगा जयपाल सिंह गुलेरिया ने कहा पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सब का कर्तव्य हैं हमे राइका मरोड़ा का अहम सहयोग हर अभियान में मिलता हैं। कार्यक्रम में एस सी बडोनी, आई डी वशिष्ठ, देवेंद्र पुंडीर, पहल सिंह, जीसी कोठियाल, नवीन भारती, कुलदीप चौधरी, राजेंद्र रावत, ऋषिवाला चौधरी, तेजी महर, शशी ड्यूडी, रघुवीर पुंडीर, नरेंद्र बिष्ट, प्यारचंद रमोला, हीरासिंह पंवार, विजय कुमार, मनोज सकलानी, निशा, पूजा, हिमांशी, अजय, अमन, यशपाल आदि।