जनसमस्या

एक एम्बुलेंस सुविधा के लिए सरकार की खामोशी से पनप रहा आक्रोश

06 02 2018 18 36 38 22b101e5e16b7bfaba23bb61958d292a ugsa3ftzyw

थत्यूड़। सकलाना के राजकिय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र सत्यो  सकलाना में एक भी एंबुलेंस नहीं है। बता दे कि सरकार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय लोगों के माध्यम से कई प्रस्ताव भेजे गये लेकिन सरकार ने अभी तक इस  ओर कोई कदम नहीं उठाए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल भागीरथी जंगपांगी द्वारा भी कई बार लिखित के अलावा फोन पर भी जानकारी दी गई लेकिन सरकार की हर जिले में 108 सेवा उपलब्ध कराने के दावे के बावजूद यहां पर आज तक एक एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराई जा सकी सरकार के पास सकलाना में होते रहते सड़क हादसे और जान गंवाते लोगों की जानकारी पहुंचती रहती हैं लेकिन एंबुलेंस देहरादून से या टिहरी से ही भेजी जाती है।इन एंबुलेंसो को यहां तक पहुंचने मे 2 से 3 घंटे का समय लग जाता है तब तक मरीज अपनी जान से हाथ धो बैठता है। लेकिन सरकार की खामोशी पर स्थानीय निवासी राहुल नकोटी ने बताया कि कई बार सरकार से और मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल से वार्तालाप की है लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और युवा संगठन सकलाना का कहना है कि अब मुख्यमंत्री आवास का  घेराव किया जाएगा क्योंकि सकलाना के कई मुद्दे हैं जिन पर ना तो कोई जनप्रतिनिधि ध्यान देते है ना कोइ नेता।
इन्हें सिर्फ चुनाव के समय ही सकलाना की जनता की याद आती है तभी यह नेता लोग यहां आते हैं उसके बाद यहां कोई नेता नहीं आता और ना ही यहां की समस्याओं को सुनते हैं इस कारण जनता में भारी आक्रोश पनपता जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!