ताज़ा ख़बरदेहरादून

देहरादून: एक अगस्त से महंगे हो जाएंगे एमडीडीए के फ्लैट, इतनी बढ़ जाएगी कीमत

देहरादून I अगर आप मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की आईएसबीटी और ट्रांसपोर्ट नगर आवासीय योजना में बन रहे फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो जल्दी करें। एक अगस्त से इन फ्लैटों की कीमत 10 फीसदी बढ़ जाएगी। ऐसे में आपको इन फ्लैटों के लिए जेब और अधिक ढीली करनी पड़ेगी। वहीं, दूसरी ओर अगस्त के पहले सप्ताह से धौलास प्रोजेक्ट का काम शुरू कर दिया जाएगा। 

एमडीडीए ने आईएसबीटी और ट्रांसपोर्ट नगर आवासीय योजना के तहत बन रहे फ्लैटों की कीमत में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। जिसके तहत एक अगस्त से इनकी कीमतों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी।

आईएसबीटी में एमडीडीए 338 एचआईजी फ्लैट बना रहा है। वहीं, ट्रांसपोर्ट नगर में 224 ईडब्ल्यूएस तथा 144 एलआईजी फ्लैट बन रहे हैं। वहीं, अगस्त के पहले सप्ताह से धौलास प्रोजेक्ट पर भी कार्य शुरू होने जा रहा है। यहां 168 एमआईजी तथा 248 ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनाए जाने हैं। 

आईएसबीटी प्रोजेक्ट के सी-डी ब्लॉक में पजेशन सितंबर से 

एमडीडीए उपाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आईएसबीटी प्रोजेक्ट में सी और डी ब्लॉक में बने 72 फ्लैटों पर सितंबर से पजेशन देना शुरू कर दिया जाएगा। इसी तरह सहस्त्रधारा रोड स्थित आलयम प्रोजेक्ट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए 240 आवासों पर भी सितंबर के पहले सप्ताह से लाभार्थियों को कब्जा दिया जाएगा।  

एमडीडीए की ओर से आवासीय परियोजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। सितंबर से आईएसबीटी एचआईजी तथा सहस्त्रधारा रोड स्थित आलयम परियोजना के तहत 240 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का आवंटन शुरू हो जाएगा। अगस्त से धौलास प्रोजेक्ट पर भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
– डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष एमडीडीए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!