रिपोर्ट —–भगवान सिंह
ब्रेकिंग न्यूज—— देवप्रयाग विधानसभा के बागवान में एसडीएम कीर्तिनगर अनुराधा पाल ने विगत कुछ दिन पहले रात को छापा मारकर एक ट्रक को सीज भी किया था वही कि क्षेत्र के पटवारी को निर्देश भी किया था कि अब यहाँ पर किसी भी प्रकार से खनन नही होना चाइये लेकिन बागवान में फिर से खनन शुरू हो गया है। पटवारी के मिली भगत से हो रहा है खनन रात को पटवारी को नही है किसी का डर जब उपजिलाधिकारी को बताया तो उन्होनें कहा कि मैं अभी बाहर हु ओर मे तहसीलदार को कहती हु पर पटवारी जी तो कुंभ करण की नीद में सो रहे है ओर आप को बता दे की जहां से ट्रक में खनन भरा जाता है वहां से पटवारी की चौकी मात्र 100 मीटर पर है चोरी से हो रहे खनन को पकड़ा । बागवान में लगातार कई दिनों से रेत की चोरी हो रही थी । यहां सुबह शाम घोड़े खच्चर वाले नदी से रेत लाकर सड़क में डाल देतें है फिर मनमाफिक रेट पर गाड़ी वालों को बेच देते है । क्योंकि आजकल खनन बंद है इसलिए गाड़ी वालों का इनसे रेत लेना मजबूरी भी है । और जहां पर ये लोग रेत जमा करते है वहां से पटवारी चौकी की दूरी मात्र 100 मीटर है जिस से पटवारी की भूमिका भी संदिग्ध लगती है ।