ताज़ा ख़बरदेहरादून
उत्तराखंड: एससीईआरटी में अर्हता नहीं रखने वाले शिक्षक हटेंगे, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश
देहरादून I उत्तराखंउ की विभिन्न तेरह डायटों एवं एससीईआरटी में अर्हता न रखने वाले अटैच एवं प्रतिनियुक्तियों पर आए शिक्षकों को हटाकर उन्हें मूल तैनाती पर भेजा जाएगा। शुक्रवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विभागीय अधिकारियों को इसके निर्देश दिए।
ऐसा होने से प्रदेश भर में सौ से अधिक शिक्षक प्रभावित होंगे, उन्हें अपने मूल विद्यालयों में जाना होगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में अधिकतर शिक्षक ऐसे हैं जो वर्ष 2013 के शासनादेश के अनुरूप शैक्षिक अर्हता पूरी नहीं करते।
इसके अलावा प्रदेश की विभिन्न डायटों में भी इसी तरह के कई शिक्षक अटैच एवं प्रतिनियुक्ति पर हैं। सरकार की ओर से इन शिक्षकों को अब मूल तैनाती पर भेजने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा मंत्री के मुताबिक अर्हता न रखने वाले शिक्षकों की उनके स्कूलों में तैनाती की जाएगी।
बता दें कि वर्ष 2013 के शासनादेश को यदि लागू किया गया तो एससीईआरटी में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसरों के पद हैं, इन पदों पर वर्तमान में विभिन्न स्कूलों के 48 प्रवक्ता कार्यरत हैं। जबकि हर डायट में आठ से दस शिक्षक कार्यरत हैं। कई ऐसी शिकायतें आती रहती हैं कि कुछ शिक्षकों को यहां अटैच किया गया है, जिनकी सरकार और शासन में ऊंची पहुंच है।