खेलताज़ा ख़बर

मुझे आराम देने के लिए किसी ने मुझसे कोई बात नहीं कीः विराट कोहली

gettyimages 1160748613 1563628002
मुंबई: विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि भारतीय टीम के पूर्व फिजियो या ट्रेनर में से किसी ने उनसे नहीं कहा कि आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें आराम के लिये सीमित ओवरों के प्रारूप नहीं खेलने चाहिये। ऐसी खबरें थी कि जसप्रीत बुमराह और कोहली को आराम दिया जायेगा लेकिन कोहली ने कहा कि किसी ने उनसे नहीं कहा कि उनका कार्यभार निर्धारित सीमा से अधिक है। 

उन्होंने वेस्टइंडीज रवानगी से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हमारा आराम का समय रिकार्ड पर रहता है। बोर्ड को दिये गए ईमेल पर सब रहता है। मुझे नहीं पता कि क्या रिपोर्ट बनाई है। जब तक फिजियो या ट्रेनर मुझसे नहीं कहते, मुझे नहीं पता। मुझे नहीं पता कि चयनकर्ताओं को क्या ईमेल भेजा गया क्योंकि मुझसे आराम के लिये नहीं कहा गया।’

विश्व कप सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद कोहली ने स्वीकार किया कि एक या दो प्रदर्शन के आधार पर मध्यक्रम की अनुचित आलोचना हुई है। उन्होंने कहा, ‘यह हालात पर आधारित है। कभी आप कहते हैं कि आपके पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शीर्षक्रम है जिससे मध्यक्रम को ज्यादा मौके नहीं मिलते। इसके बाद उस आधार पर हम उनको तोलते हैं । मुझे समझ नहीं आता कि इसमें कैसे संतुलन बिठाया जाये।’

इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री भी मौजूद थे। जब विराट कोहली ने मुख्य कोच के चयन पर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि सीएसी (क्रिकेट सलाहकार समिति) अगर उनसे पूछेगी तो वो अपनी राय सामने रख देंगे लेकिन अभी तक उनसे कुछ पूछा नहीं गया है। विराट ने कहा कि पूरी टीम रवि शास्त्री का सम्मान करती है और उनकी मौजूदगी से खुश है। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए आवेदन मांगे हैं और आसार जताए जा रहे हैं कि टीम इंडिया को नया कोच मिल सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!