थत्यूड
सिद्धपीठ मां घिंना देवी मंदिर में समिति के द्वारा एवं वन विभाग के सहयोग से भारी मात्रा में किया गया वृक्षारोपण
सिद्ध पीठ माँ घिंना देवी मंदिर सम्पूर्ण दसजूला पट्टी के आस्था का केंद्र है। मंदिर में जो भी मन्नत मांगते हैं माँ उनकी मनोकामना पूर्ण करती हैं
थत्यूड़। टिहरी जिले के दसजूला पट्टी के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सिद्धपीठ मां घिंना देवी के स्थल पर क्षेत्रवासियों एवं मंदिर समिति के द्वारा एवं वन विभाग के सहयोग से भारी मात्रा में वृक्षारोपण किया गया जिसमें प्राथमिक विद्यालय अगिण्डा एवं जूनियर हाई स्कूल अगिण्डा के छात्र-छात्राओं ने एवं अध्यापक ,आंगनवाड़ी स्टाफ एवं अगिण्डा, खादणु , सौड़, कखोन के सभी ग्रामवासी ने भी वृक्षारोपण में अपना भरपूर सहयोग दिया। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर चौहान ने कहा कि सिद्ध पीठ माँ घिंना देवी मंदिर सम्पूर्ण दसजूला पट्टी के आस्था का केंद्र है।उन्होंने कहा कि मंदिर में जो भी मन्नत मांगते हैं माँ उनकी मनोकामना पूर्ण करती हैं चौहान ने कहा कि घिंना मंदिर को पर्यटन के रूप में पहचान दिलाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है अगिण्डा से घिंना मंदिर तक 5 किलोमीटर सड़क का प्रथम चरण भी स्वीकृत है और मंदिर नव निर्माण का कार्य भी गतिमान है उन्होंने कहा कि भविष्य में जब यह क्षेत्र वनों से आच्छादित होगा तो इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में एक पहचान मिलेगी क्योंकि प्रकृति की सुंदरता तो यहां विद्यमान है ही एवं स्थानीय क्षेत्रवासियों को रोजगार भी मिलेगा तो वहीं दूसरी तरफ वन विभाग के रेंज अधिकारी मनमोहन बिष्ट के द्वारा बच्चों को सीड बॉल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई इस उपलक्ष में वन विभाग द्वारा लगाए गए वृक्षों की रक्षा हेतु तार बाड़ की व्यवस्था करने को भी लिखित रूप मैं दिया गया इस अवसर पर एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरू चौहान वर्तमान प्रधान विनीता देवी गीता देवी एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं मंदिर पुजारी भोला प्रसाद नौटियाल वन क्षेत्राधिकारी मनमोहन बिष्ट अमित चंद सिंह विक्रम सिंह राणा गोविंद सिंह पोखरियाल पूर्व प्रधान विक्रम सिंह राणा मोर सिंह चौहान अरविंद सिंह परिहार मालचंद सिंह बृजमोहन चौहान विजय पाल सिंह पवार बबीता पोखरियाल विजेंद्र कोकलियाल नीलकंठ पोखरियाल मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
विडियो देखे-