थराली
आये दिन थराली सहित पूरे तहसील के क्षेत्र में एयरटेल सेवा बाधित होने से ग्राहको को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट–गिरीश चंदोला
थराली। आये दिन थराली सहित पूरे तहसील के क्षेत्र में एयरटेल सेवा बाधित होने से ग्राहको को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
थराली और आस पास के क्षेत्रो में एयरटेल के सबसे अधिक ग्राहक है। और ऑनलाइन कार्यो व अन्य नेट सम्बन्धी चीजो के लिये ग्राहक एयरटेल के इंटरनेट का इस्तेमाल करते है।
कहने को थराली रीजन में फोर जी नेटवर्क है। लेकिन पिछले एक सप्ताह से यहां पर ठीक ढंग से बात ही नही हो पा रही है। और नेटवर्क आने जाने से इंटरनेट सेवा बाधित हो रही है।
एयरटेल के क्षेत्रीय प्रबंधक सलमान खान का कहना है। कि नेटवर्क की दिक्कत की शिकायत नेटवर्क टीम को दे दी गयी है। जल्द ही नेटवर्क टीम विजिट करेंगी।तभी समस्या का समाधान होगा।