रिपोर्ट : जसवीर मनवाल
थत्यूड़ | टिहरी जिले के धनौल्टी सकलाना में छोटे से गाँव मँजगाँव की ये ख़बर है यहाँ की सब्ज़ियाँ पिछले तीन साल से जापान जा रही हैं जापान के कुछ लोग ख़ुद जापान से सब्ज़ियाँ लेने इस छोटे से गाँव आते जाते रहते हैं जापान के लोगों का कहना है की इस गाँव में जैविक खेती की जाती है और यहाँ जैविक सब्ज़ियों का उत्पादन अच्छे से किया जाता है ,सबसे पहले इस गाँव में जापान की एक टीम ने भागचन्द रमोला से सब्ज़ियाँ जापान के लिए ख़रीदी जैपनीज़ लोगों को सब्ज़ियाँ पसंद आयी तो जापान की इस टीम ने भागचन्द रमोला को जैपनीज़ सब्ज़ियाँ उगाने को कहा और भागचन्द रमोला ने सब्ज़ियाँ उगाना शुरू कर दिया जिससे भागचंद रमोला को अच्छी आमदनी होने लगी धीरे-धीरे गाँव के सभी लोगों ने सब्ज़ियाँ उगानी शुरू कर दी अब हालात ये हैं की यहाँ जैविक सब्ज़ियाँ भारी मात्रा में जापान जाने लग गयी।इस गाँव में छः सौ परिवार रहते हैं और सभने जैविक खेती करनी शुरू कर दी है और जापान के लोगों द्वारा इन्हें अच्छा दाम मिलता है ।जैसे ही इसकी सूचना टिहरी के मुख्यविकास अधिकारी को मिली तो मुख्य विकाश अधिकारी ने तुरंत भागचंद रमोला और जापान के उन लोगों को अपने कार्यालय में बुलाया और गाँव का निरीक्षण किया गया ,मुख्य विकास अधिकारी आशीष भट्टगाईं ने लोगों से जैपनीज़ खेती के बारे में जानकारी ली तो गाँव के लोगों ने इसका फ़ायदा बताया,विकास अधिकारी द्वारा अन्य लोगों को जैविक खेती करने के बारे में क्षेत्र के लोगों को प्रेरित किया गया व सरकार की तरफ से मिलने वाले हर लाभ देने को कहा गया ,वहीं टिहरी के भाजपा ज़िला अध्यक्ष संजय नेगी ने कहा की राजधानी देहरादून में 40 % सब्ज़ियाँ सकलाना क्षेत्र से जाती हैं और सरकार को जैविक खेती के लिए इस क्षेत्र के किसानो की मदद करनी चाहिये,अगले महीने इस गाँव में जापान के नम्बर वन कृषि वेज्ञानिक और टिहरी के ज़िलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी गाँव का दौरा करेंगे |