संवाददाता- गिरीश चंदोला
थराली ।आपदा पीडितो के आसू पोछने के लिए तमाम संगठनो के साथ ही थाना थराली पुलिस ने भी अपने कदम आगे बढ़ाये हैं। इसी के तहत मंगलवार को थराली थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला,देवाल पुलिस चौकी इंचार्ज जगमोहन सिंह पडियार ने फल्दियागांव व कैल के कलपट्टा के13आपदापीडित परिवारो को खाद्यान,फलो,बर्तनो सहित अन्य जरूरी वस्तुओ का।वितरण करते हुए भविष्य में भी पीडितो को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।