थत्यूड़ | टिहरी जिले के जौनपुर मुख्य बाजार थत्यूड़ व आसपास के क्षेत्र में अब आवारा गाय अज्ञात कारणों से सड़को पर दम तोड़ती नजर आ रही है । सामाजिक कार्यकर्ता रबिन्द्र लेखवार ने बताया कि ये एक तरफ बाजार में भारी तादाद मे घूम रही आवारा गाय हमलावार बन लोगों के लिऐ खतरा बनी हुई है वहीं अब कुछ गाय पागल जैसी बन चुकी है गाय अज्ञात कारणो से जगह जगह दम तोड़ रही है । इसके पीछे कयास लगाये जा रहे है कि या तो गाय बाजार मे लगाये गये जिलापंचायत के जगह जगह लगे कूड़ेदानों में एकत्र गन्दगी को खाकर दम तोड़ रही है जो कि भारी तादाद मे इधर उधर फैला है या रैबीज जैसी बीमारी से पागल हो कर दम तोड़ रही है उन्होने बताया कि इस सम्बंध में कई बार शाशन प्रशासन समबन्धित उच्चाधिकारियों ,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी अबगत कराया गया किन्तु कोई भी इस ओर ध्यान नही दे रहा है वही दूसरी और ढाणा बाजार के व्यापारी दिनेश भंडारी अजय भंडारी विरेंदर थापा अखिलेश बधानी अमित असवाल अनिल रावत आदि लोगो का कहना है कि दुकानदारों से जिला पंचायत के द्वारा प्रतिवर्ष टेक्स्ट तो वसूला जाता है लेकिन ढाणा बाजार में सफाई व्यवस्था के लिए कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं रखा गया है व्यापारियों ने जिला पंचायत से ढाणा बाजार में नियमित सफाई कर्मी की मांग की है उन्होंने कहा कि अगर 1 हफ्ते में सफाई कर्मी की व्यवस्था नहीं होती है तो व्यापारी शासन प्रशासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगा।
देखे यह वीडियो