एनएसयूआई के छात्रों ने थत्यूड़ बाजार में ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकालकर अपनी खुशी जाहिर की एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अपने सभी समर्थकों का धन्यवाद ज्ञापित किया
थत्यूड़। राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष व महासचिव पद पर एनएसयूआई का परचम लहराया वही सहसचिव उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर एबीवीपी का कब्जा रहा छात्र संघ अध्यक्ष एनएसयूआई की नीता बिष्ट ने अपने प्रतिद्वंदी एबीवीपी की रीमा भंडारी को 8 मतों से हराकर जीत हासिल की नीता बिष्ट को 235 पर रीमा भंडारी को 227 मत मिले वही महासचिव पद पर एनएसयूआई के लक्ष्मण दास को 230 व एबीवीपी की कृष्णा को 202 मत मिले जिसमें लक्ष्मण दास ने 28 वोटों से विजय हासिल की वहीं उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के अंबिका ने एनएसयूआई की श्वेता पुंडीर को 22 मतों से हराया सचिव पद पर एबीवीपी की पूजा डोगरा ने एनएसयूआई के सीमा को 47 मतों से हराया कोषाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की ऋतु पवार ने एनएसयूआई की बुलबुल नौटियाल को 12 मतों से हराया वहीं विश्वविद्यालय
प्रतिनिधि हेतु एबीवीपी की रमिता रावत ने एनएसयूआई के देवेंद्र सिंह को 11 मतों से हराकर जीत हासिल की इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सतपाल सिंह साहनी ने विजेता प्रत्याशियों को गोपनीयता पूर्वक शपथ ग्रहण करवाया चुनाव प्रभारी डॉ राजेश ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान के लिए कॉलेज प्रशासन का आभार प्रकट किया। जिसके बाद एनएसयूआई के छात्रों ने थत्यूड़ बाजार में ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकालकर अपनी खुशी जाहिर की जिसमें एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अपने सभी समर्थकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और थत्यूड़ से ढाणा तक रैली निकालकर पूरा मार्केट एनएसयूआई के सुर में रंग गया जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत ने एनएसयूआई के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसयूआई ने छात्र संघ चुनाव पूरे अनुशासन और इमानदारी से लड़ा है जिसका परिणाम आखिर में जीत के रूप में एनएसयूआई को मिली है उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि जितने भी प्रतिनिधि चुनकर आए हैं छात्र हित मैं काम करेंगे।
देखिये यह विडीयो
नीता बिष्ट अध्यक्ष एनएसयूआई