मेष
आप जिन व्यक्तियों से मिलेंगे उनके लिए आप एक प्रेरणा होंगे। आपकी फुर्तीली ऊर्जा एवं आपके चारों ओर प्यार तथा सुंदरता उन्हें प्रोत्साहित करती है। आप स्वयं की कुशलता एवं विश्लेषणात्मक शक्तियों के साथ अपना लक्ष्य हासिल करेंगे।
वृषभ
आपकी दृढ़ता एवं बौद्धिकता यह दिन काफी सफल बनाएगी। आप हर वह लक्ष्य हासिल करेंगे जो तुमने करने को निर्धारित किया है। आपके जीवनसाथी की आँखो में प्रेम और खुशी देखकर आप लोगों को खुशी और शांति मिलेगी। आप लोगों को खुश रखना उनके लिये आनन्द की बात होगी।
मिथुन
आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली है जिससे आप किसी भी दुश्मन को सहजता के साथ पराजित कर सकते है। परंतु व्यक्तियों के सामने इसका प्रदर्शन न करने का प्रयास करें। आपकी यात्रा के उपरान्त आपको कोई खज़ाना पाया जाता है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नही होगी। अथवा फिर कुछ ऐसा जो उतना ही अनमोल हो।
कर्क
आप सामान्य तौर पर चुस्त एवं प्रबल हैं। परंतु पूर्व में कुछ दिनो सें आपके व्यस्तता की वजह से हो रही थकावट आप लोगों को सुस्त कर देगी। पर्याप्त आराम करें जिससे आप ठीक हो जाएंगे।
सिंह
काम पर ,लोगो पें दबाव न डालें। इसके कारण आपके बारे में व्यक्ति बुरा सोचेंगे। धोखाधड़ी से सावधान रहे। आदमी विशेष गौर रखे। रात्रि आप स्वयं के मित्रों के साथ बाहर जाने हेतू वक्त निकाल पाएंगे। आप काफी अच्छे संगीत का आनन्द लेंगे जिससे आप लोगों को मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
कन्या
आपको पुर्वानुभव जैसी स्थिती का सामना करना पड़ सकता है। इस प्रकार की स्थिती का अनुभव पूर्व किया हो जाने की वजह से आप सहजता पूर्वक इसके कारण निकल जाएंगे। हालात ज्यादा बुरे नही हो जाने की वजह से दुसरों की व्यक्तिगत टीका-टिप्पणी पर गौर न दें
तुला
आप किसी ऐसे इंसान की ओर आकर्षित होंगे जो आपकी रुचियों एवं इच्छाओं तथा जुनून को साझा करेगा। पिताओं को स्वयं के फैमिली और बच्चों के साथ अधिक वक्त बिताने की आवश्यकता है। उनके पास उस प्यार और देखभाल की कमी है जिसको बस एक पिता ही प्रदान कर सकता है।
वृश्चिक
आप इस प्रकार की किसी परियोजना में स्वयं की ऊर्जा एवं ताकत का निवेश करेंगे जो आप लोगों को एक उद्देश्य भी प्रदान करती है। आपकी शारीरिक एवं मानसिक ताकत भी चरम पर होगी। अपने आप को अच्छा प्रस्तुत करें। अनपेक्षित छोटी यात्रा में आप किसी विशेष इंसान से मिलेंगे।
धनु
स्वास्थ्य दुर्बलता एवं वातावरण की स्थिति में अकस्मात आये परिवर्तन आपको भ्रम में डाल सकते हैं। शांत रहे और अनावश्यक विचारों से अपने आप को परेशान न करें अन्यथा इसका फल अच्छा नही होगा।
मकर
आपकी बंद परियोजनों पर काम करने के लिये यह एक अच्छा दिन है। नये जीवन के लिये तैयार रहें। आगे किस प्रकार से बढ़े इसके बारे में यदि आप अनिश्चित हैं, तो अपना लक्ष्य फिक्स करना आपका प्रथम कदम होगा।
कुम्भ
संभवत: संसार आपको तनाव देने एवं माने की कोशिश कर रही हो, एवं हालांकि आप अपने आप को अपनी व्यवसायिक उपलब्धियों से परिभाषित करती हों, तथापि आप लोगों को स्वयं के सहकर्मियों को अभी भी यह याद दिलाने की आवश्यकता हो सकती है कि एक औरत होना आप लोगों को कमजोर नहीं बनाता है एवं आपके अंदर एक आदमी है।
मीन
आपको लम्बे वक्त से परेशान कर रही किसी बीमारी से आराम मिलेगा, एवं आप अधिक शांत अनुभव करेंगे। आप स्वयं के डॉक्टर की बातों पर अधिक विश्वास करना आरंभ करेंगे।नकारात्मक लुक से एवं बगैर किसी कंट्रोल के सोचना आप लोगों को इस दिन इन दिनों का आनन्द नहीं लेने देगा। समस्त परिस्थितियों से निपटने को अधिक व्यापक जागरूकता का विकास करने की कोशिश कीजिए।
पंडित संदीप आत्रेय शास्त्री हरिद्वार
📞9837081951