थत्यूड़ | धरती को हरा भरा बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहे वृक्षमित्र के नाम से मशहूर पर्यावरणविद डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने जिलाधिकारी डॉ वी षणमुगम से मुलाकात की। उन्होंने अपने द्वारा पौधों को विशेष खास दिवसों पर भावनाओ से जोड़कर मित्र के रूप में पौधरोपण के संबंध में जिलाधिकारी को बताया। कहा हमे पौधों को दोस्त या मित्र के रूप में लगाने चाहिए इसके लिए मेरा पेड़-मेरा दोस्त अभियान चलाकर जन जन
को जागरूक व प्रेरित कर रहा हू ताकि उत्तराखंड को दुनिया में हरित प्रदेश के नाम से जाना जाय। जिलाधिकारी डॉ वी षणमुगम ने डा सोनी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। जिलाधिकारी से मुलाकात में राजेंद्र कैंतुरा,संजय नौटियाल, प्यार सिंह पोखरियाल, अरविंद भट्ट एवं अन्य।