थत्यूड़ | टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर के भोले महाराज व मंगला माता द्वारा संचालित हंस फाउंडेशन के राजेश्वरी करुणा स्कूल बंग्लो की काण्डी (खयार्सी) में ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी की माता घोटी रतूड़ी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया I इस कार्यक्रम के अवसर पर छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें नृत्य, नुक्कड़ नाटक, आदि अनेक प्रस्तुतियों में दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। साथ ही इस अवसर पर छात्र छात्राओं के दादा, दादी ,नाना, नानी, की कार्यक्रम में उपस्थिति रही।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधााध्यापिका नीता रावत ने बताया की जीवन में दादा, दादी ,नाना, नानी, का कितना महत्व होता है, ये हमारे दादा, दादी ,नाना, नानी, ही है जो एक पुस्तकालय हैं, उनके चेहरे पर झुर्रियां इस बात का प्रमाण है कि वे सबसे अनुभवी लोग हैं, उनकी वजह से ही हमारे पास नैतिक मूल्य , सांस्कृतिक धरोहर और हमारी सस्कृति है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापको के साथ-साथ , छात्र छात्राओं के अभिभावक ,दादा, दादी ,नाना, नानी, उपस्थित रहे।