थराली
शादी समारोह सहित अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमो में शराब परोसे जाने एंव पी कर उत्तपात मचाने वालो की खैर नही
रिपोर्ट–गिरीश चंदोला
स्थान–थराली(चमोली
थराली। अब इस विकास खंड के गेरूड़गांव में किसी भी शादी समारोहो सहित अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमो में शराब परोसे जाने एंव पी कर उत्तपात मचाने वालो की खैर नही होगी,गांव में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया हैं।
गेरूड़ गांव में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान डा०जगमोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें शराब एंव शराबीयों से गांवो को बचाने के लिए इस पर प्रतिबंध लगाने की कई ग्रामीणो ने मांग उठाई जिस पर पंचायत में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया की जो भी व्यक्ति व परिवार शादी सहित अन्य सार्वजनिक कार्यो मे शराब परोशेगा उस पर अर्थ दण्ड सहित अन्य दण्ड़ लगाये जायेगे।इसके अलावा शराब पी कर हुरदगं मचाने वालो पर भी पंचायत कार्यवाही के लिए स्वतंत्र होगी।बैठक में तय किया गया की आगामी सात व आठ नवंबर को गांव मे दो दिवसीय पांडव लीला का आयोजन किया जायेगा जिसमे सभी ग्रामीण सहभागी बनेगे।बैठक में कुंदन रावत, बासवा नंद देवराडी,गोपाल सिंह, दर्वान सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रताप सिंह, अवतार सिंह, सुनील चंद्र,पार्वती रावत, बबली देवी, चंद्र देवी, कमला देवी, सुनीता देवी आदि ने विचार व्यक्त किये।