उत्तराखंड ताज़ाटिहरी गढ़वाल
तीन नवम्बर को टिहरी में रैबार-2 (आवा आपुण घौर) कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें : CM रावत
टिहरी । नई टिहरी 2 नवम्बर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत तीन नवम्बर को पूर्वाह्न 09.45 बजे देहरादून से हैलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर पूर्वाह्न 10.05 बजे कोटी कालोनी स्थित हैलीपैड पहुंचेगें। तदुपरान्त त्रिवेंद्र सिंह रावत कोटी कालोनी स्थित हैलीपैड से कार द्वारा टिहरी झील कार्यक्रम स्थल पहुंचेगें। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत टिहरी झील कार्यक्रम स्थल में रैबार-2 (आवा आपुण घौर) कार्यक्रम में पूर्वाह्न 10.20 बजे से अपराह्न 02 बजे तक प्रतिभाग करेगें। इसके बाद त्रिवेन्द्र सिंह रावत 02.15 बजे कोटी कालोनी स्थित हैलीपैड से हैलीकाॅप्टर देहरादून के लिए प्रस्थान करेगें।