रिपोर्ट–गिरीश चंदोला
स्थान—थराली(चमोली
थराली। प्रमुखो के चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन कोई भी नाम वापस ना होने के चलते यहां पर तीनो पदो पर चुना होना तैय हो गया हैं।
इस ब्लाक में भाजपा की ओर से लोल्टी क्षेत्र पंचायत वार्ड से कविता देवी एंव डुंग्री वार्ड से मंजू देवी ने ब्लाक प्रमुख के पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये थे जबकि जेष्ठ उप प्रमुख के लिए चेपडो वार्ड से देवेंद्र सिंह रावत व ग्वालदम वार्ड से महावीर सिंह शाह ने एंव कनिष्ठ उप प्रमुख के लिए सूना वार्ड से हरेंद्र सिंह व कोलपुडी वार्ड से राजेंद्र सिंह ने नामांकन दाखिल किये थे ।लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता/आरो जगदीश रावत ने बताया की नाम वापसी पर किसी भी पद् पर नाम वापस नही हुए हैं। नाम वापस ना होने पर तीनो ही पदो के लिए आगामी छः नवंबर को घमासान देखने को मिल सकता हैं।