संवाददाता-मोहन थपलियाल
नैनबाग । टिहरी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव का अंतिम चरण ब्लाक प्रमुखों के चुनाव के बाद आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए । जिसमें ब्लॉक प्रमुख जेस्ट प्रमुख व कनिष्ठ उपप्रमुख के लिए ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में मतदान प्रातः 11:00 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ । मतदान के बाद 3 बंजे मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुई। जिसमें ब्लाक प्रमुख पद पर पीडीएफ की अधिकृत प्रत्याशी सीता रावत को 23 मत पड़े जबकि विपक्ष भाजपा एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख गीता रावत को 17 मत के साथ 6 मतों से सीता ने गीता को मात देकर विजय हुई। जेष्ट उप प्रमुख पद पर सरदार सिंह को 25 और कनिष्ठ उपप्रमुख के लिए संबीर पंवार 27 मत पड़े मतदान धिमीगति से होने से सदस्यों को धूप में भारी परेशानीयों का सामाना पड़। परिणाम घोषित होने के बाद नव निर्वाचित व्लाक प्रमुख सीता ने अपने समर्थकों के साथ ब्लॉक परिसर से ढोल नगाड़े के साथ मुख्य बाजार सुकटीयाना तक विजय जुलूस निकालकर मिष्ठान वितरण के साथ जमकर आतिशबाजी और खुशियां मनाई। वही एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रमुख सीता ने कहा कि क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए सदन से लेकर क्षेत्र के हर गांव हर प्रयास कर सबको साथ लेकर विकास करूंगी । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अधूरे विकास कार्यों को भी पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।
जीएमबीएन के अध्यक्ष का पुतला दहन किया
वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक व जीएमबीएन के अध्यक्ष महावीर सिंह रांगड़ के द्वारा पार्टी विरोधी कार्य करने के कारण मुख्य बाजार थत्यूड़ में पुतला दहन किया गया इस अवसर पर क्षेत्र के हजारों लोगों ने बाजार में रांगड़ के विरुद्ध नारेबाजी व जुलूस प्रदर्शन किया गया इसके बाद मुख्य बाजार में महावीर रांगड़ का पुतला जलाकर जोरदार नारेबाजी करके क्षेत्र के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया इस अवसर पर गीता रावत के समर्थकों की व महावीर रांगड़ के गांव के समर्थकों की आपस में झड़प व हत्था पाई हो गए इसके बाद पुलिस के द्वारा मामला शांत किया गया | इस अवसर पर पुतला दहन करने वालों में रमेश नौटियाल मुकेश सजवान हरीश कोठारी जयप्रकाश नोटियाल अमित असवाल राजेश नौटियाल जगमोहन सिंह श्याम सिंह सुरेंद्र रावत भरत सिंह विपुल रांगड़ जनक बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।
देखिये यह वीडियो